क्या आपको आश्चर्य नहीं होता की share trading में असफल लोगो की संख्या इतनी अधिक क्यों है ? मैंने सुना है ९०% या उससे अधिक लोगो ने अपने पैसे गवाए है सीधे share trading में उतर कर. और औसत निवेशकों का क्या ? क्या ज्यादातर लोग वास्तव में अपने long term financial goal's को हासिल करते हैं? एक़ पल के लिए तूलना करते है औसत Trader या Investor के return और बिग firms जैसे की FII & DII के return के बीच. हम सब शायद इस बात से सहमत होंगे की यह एक असंतुलित समीकरण है. लेकिन, औसत व्यापारी या निवेशक क्या करता है? औसत व्यक्ति "शेयर खरीदता है". और इन बड़े निवेशकिो का प्राथमिक व्यापार क्या है? अगर आप ने कहा "शेयरों की बिक्री" तो आप सही कह रहे है.तो, एक समूह शेयर खरीद रहा है और अन्य बेच रहे है और सभी विक्रेता पैसे बना रहे है.मै आप सभी लोगो को ये सुझाव नहीं दे रहा हु की हम सभी को share खरीदना बंद कर देना चाहिए और विक्रि करना शुरू। मैं, हालांकि, दृढ़ता से आप सभी लोगो को यह सुझाव देना चाहता हु की आप सभी लोग उनकी तरह सोचना और व्यव्हार करना शुरू कर दे जैसे कोई FII या DII (या लगातार लाभदायक व्यापारी) सोचता है या व्यव्हार करता है ये सभी बड़े खुसी और उत्साह के साथ जिंदगी जी रहे है वो भी आप के पैसे से. क्यों ये लाभ समीकरण संतुलन से इतना बाहर है क्यों अधिकतर जनता अपने पैसे गवा रही है और कुछ सफल व्यापारी इतनी अच्छी तरह से पैसे कम रहे है ? क्या वो कुछ अलग करते है ? या फिर वो कोई secret जानते है जो आप नहीं जानते ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए तुम्हे इस बारे में सोचने की जरूरत है की कैसे एक औसत Trader या Investor उस बात के लिए प्रशिक्षित है की किस वातावरण में किस stock को Buy किया जाये। इसमे आप, मै और वो सभी लोग शामिल है जिन्हे आप बतोर Trader या निवेशक जानते है. चलिए हम अपने आप को कुछ साल पीछे ले चले और तब के बारे में सोचे जब हम हमारी प्राथमिक शिक्षा ले रहे थे या हाई स्कूल, कॉलेज में थे और अगर आपने किसी प्रकार की कोई Trading Course या कोई किताब पढ़ी है तो उसे भी शामिल कर ले. मुझे याद है जब मई सिख रहा था तब मुझे सिखाया जाता था की जब भी बात आती है कोई share Buy करने की तब हमे यह सुनिश्चित करना सिखाया जाता था:-
1. यह एक अच्छी कंपनी है ( It’s a good company )
2. इस कंपनी का प्रबधन कार्य मजबूत है ( It has strong management )
3. इस कंपनी के पास स्वस्थ बैलेंस शीट है ( It has a healthy balance sheet )
4. इस कंपनी ने बहुत मजबूत कमाई की है विशेष रूप से प्रतियोगियों की तुलना में. ( It has very strong earnings, especially compared to competitors )
5. यह Share एक uptrend में है ( The stock is in an uptrend )
जब ये सभी बाते एक शेयर के साथ मौज़ूद होते है तब आपको क्या लगता है की stock की price कहा होनी चाहिए ? क्या आपको लगता है की ऐसे stock की price कभी काम होगी ? यह कभी भी किसी परिभाषा के द्वारा नहीं किया जा सकता। अगर वे सारे तथ्य अगर मौजूद है तो उस stock की price हमेशा उचे स्तर पर होगी या फिर आमतौर पर ऐसे स्तर पर होगी जहा सामान्य FII या कहे लगातार प्रॉफिट करने वाले बाजार सट्टेबाज अपने स्टॉक को बेच रहे होंगे। बहुत से लोगो को ये अहसास नहीं हो पता की उन्हें बचपन से यही सिखाया जा रहा है की आप इसका उल्टा करे, मेरे कहने का मतलब है की ज़रा सोचिये की आप अपनी जिंदगी में कोई भी चीज़ Buy या Sell कब करते है. हम हमेशा कोशिश करते हैं चीजें खरीदने की जब वे सस्ते होते है और तब बेचते है जब उनकी कीमते अत्यधिक उछले स्तर पर होती है. ऐसा क्यों है की लोग अपनी मेहनत से कमाई हुयी कमाई रकम ऐसे जोखिम भरे बाजार में लगा देते है ये मालुम होते हुए भी की जो उन्हें बचपन से सिखाया गया है वे उसके विपरीत ही करेंगे। इसका मुख्य कारण इस वजह से है कि यह एक बड़े पैमाने का भ्रम है. लोगो को लगता है की Financial Market में Buy या Sell करना बिलकुल अलग है अपने जीवन के अन्य भागो में Buy या Sell करने से. और सच्चाई यह है की इसमे कोई अंतर नहीं है ! यह एक सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है की लगातार लाभदायक व्यापारी ( या बिग फर्म जैसे की FII और DII ) दुनिया भर में बड़े पैमाने पर निवेश कर जनता को खत्म कर रहे.
कौन वास्तव में पैसा बनाता है?
चलिए एक नजर डाले।
Retail Investor & their strategy
- कोई जानकारी की बिना ट्रेड करना
- कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे कमाने की कोशिस करना आर्थात gambling करना
- अति आत्मविश्वास हजारो बार पैसे गवाने के बाद भी उन्हें लगता है की उन्हें निवेश के बारे में सारि बातें पता है
- 100 मीटर के 420 दौड़ की तरह एक 42 km मैराथन मे दौड़ना
- जानकारी के गलत स्रोत का होना
- जोखिम का स्तर नहीं जानना और जोखिम लेना
- अच्छे अनुसंधान ( research ) की कमी
- Trading Plan का ना होना
- जल्दी आमिर बनाने का फार्मूला इस्तमाल करना जैसे की एडवाइजरी कंपनी से TIPS लेना,किसी और को कमाते देख उस stock में पैसे लगाना।
FII & DII & their strategy ( Big players )
- ये गिरते हुए शेयर बेचते है और बढ़ते हुए शेयर को हमेशा ख़रीदते है
- ये एक रणनीति बनाते है और उसके साथ चिपके रहते है
- ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह करते है
- ये हमेशा trained होते है इनके पास इनके ट्रेडिंग प्लान और ट्रेडिंग जॉर्नल होता है
- उम्दा Risk management, Money management & Trade management का होना
- Technical और Fundamental दोनों का इस्तमाल करना
- Trade Mentor का होना
उपरोक्त दोनो परिस्थितियों में आपको क्या लगता है कौन लगता लाभदायक ट्रेड करता होगा एक तरफ Retail Trader है और दूसरी तरफ बड़े Investor है मैंने कई लोगो को मार्किट में पैसे गवाते देखा है और कई लोगो को मार्किट से बहुत पैसे कमाते देखा है बस दोनों में कोई अंतर था तो वो सोच का. ऐसा क्यों होता है की Wallmart जैसी कंपनी इतने पैसे कमाती है जितना कई देश पैसे छाप भी नहीं पाते। वे ऐसा कैसे कर पाते है ? उनकी सफलता का राज़ क्या है वे हमेशा सस्ता खरीदते है और महंगा बेचते है और लोगो की लाइन लगी हुयी होती है जब उनकी शॉप्स खुली होई होती है वे हमेशा व्होलसेल में खरीदते है और रिटेल में बेचते है कितनी महान ट्रेडिंग कंपनी है जो खुद अपने और अपने निवेशको के लिए पैसे बना रही है मुझे Trading में इस बात का गर्व है की आपको सिर्फ उसी तरह Trade करना है जिस तरह Walmart कर रहा है ये शायद सुनाने में बेतुका लगे की वॉलमार्ट की तरह ट्रेडिंग करना पर यकीन कीजिये Stock Trading की दुनिया में जो लोग पैसे बना रहे है वे सभी इसी बेतुके लगने वाली दिशा को चुन रहे है और वे सभी खुश है! और आप ?
लगातार लाभदायक व्यापार करने के लिए दो बहुत ही महत्वपूर्ण घटक हैं पहले यह समझिए के आप अपनी जिंदगी में किस तरह से पैसे कमा रहे है अगर आप व्यपार में है तो कहेंगे की सस्ता खरीदकर और उसे महंगा बेचकर अगर मै सही हु तो.आपको इसी तरह से स्टॉक ट्रेडिंग में भी करना है सस्ता खरीदना है और महंगा बेचना है अब सवाल ये उठता है की जाने की कौन सा स्टॉक सस्ता है और कौनसा महंगा ? तो मेरे दोस्तों मै आपसे कहना चाहूंगा की इस बात का पता लगाया जा सकता है Technical Charts के जरिये। एक आपने इसमे महारथ हासिल कर ली बस आपका काम हो गया.

मै यहाँ अपने एक trade को शेयर करने जा रहा हु जो इस chart पर आपको दिखाई जा रही है मैंने हर बार High price level पर Sell किया और Low Price Level पर Buy. क्युकी High price level कुछ लोग Buy कर रहे थे जबकि उन्हें Sell करना चाहिए था और Low Price Level पर Sell कर रहे थे जबकि उन्हें Buy करना चाहिए था. पर वो ऐसा क्यों कर रहे थे जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है क्युकी उन्होंने अपनी पर्विति इस तरह बना ली है जब Price हाई होता है तो उन्हें लगता है ये और ऊपर जायेगा और जब Price डाउन होता है तो उन्हें लगता है ये और निचे जायेगा बस यही उनकि Problem है और ये सिलसिला यु ही चलता रहेगा अनगिनत लोग है इस दुनिया में जो जल्द आमिर बनने की चाहत में इस तरह के गलत फैसले लेते जा रहे है क्या आप भी उनमे से एक है ? अगर हां तो आईये आज ही हम अपने आप से वादा करे और Technical Analysis की तरफ एक कदम बढ़ाये।
For More Details:-
Contact :- Suraj Tiwari
Yahoo ID :- Suraj_Tiwari45@yahoo.co.in
E-Mail :- Viratcommodities@gmail.com
Mobile :-08879641213 / 08097499949